ब्रह्मोस सिर्फ भारत नहीं, दुनिया में मित्र देशों की रक्षा करने का सबसे सक्षम हथियार: सीएम योगी आदित्यनाथ

Lucknow, 18 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Saturday को आत्मनिर्भर India का एक नया अध्याय लिखा गया, जब ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की Lucknow इकाई में उत्पादित सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने किया. India माता की जय’ के जयघोष के बीच जब मिसाइलों का पहला जत्था रवाना हुआ तो समारोह गर्व, गौरव और देशभक्ति से गूंज उठा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मोस केवल India की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने मित्र देशों की रक्षा करने का सबसे सक्षम हथियार है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से ब्रह्मोस Lucknow में विकसित हुआ है, जो देश की खुशहाली का माध्यम बना है. जब व्यक्ति सुरक्षित रहता है, तभी चैन की नींद सोता है. Lucknow में बनी मिसाइल पूरे देशवासियों की सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Lucknow में Prime Minister Narendra Modi के ‘मेक इन इंडिया’ संकल्प को साकार करने का यह क्षण प्रफुल्लित करने वाला है. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल न केवल India की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि दुनिया में अपने मित्र देशों की रक्षा करने का सबसे सक्षम हथियार भी है. ब्रह्मोस के माध्यम से India अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ मित्र राष्ट्रों की सुरक्षा जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम हो गया है. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

सीएम योगी ने 2018 के पहले इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए कहा कि Lucknow में ही Prime Minister ने दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की थी, जिसमें से एक उत्तर प्रदेश को मिला. उत्तर प्रदेश के Lucknow, Kanpur, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट के 6 नोड्स में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं. Lucknow में ब्रह्मोस, झांसी में India डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और अमेठी में एके-203 जैसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अब तक 2,500 एकड़ से अधिक लैंड इन 6 नोड्स में उपलब्ध कराई गई है, जिससे 15,000 से अधिक नौजवानों को नौकरियां मिली हैं.

उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस केंद्र में आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा काम कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा और रोजगार दोनों की पूर्ति कर रहे हैं. यह आत्मनिर्भर India की आधारशिला है. सीएम योगी ने बताया कि राज्य Government आईआईटी Kanpur और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर दो ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित कर रही है, जिससे डिफेंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह Lucknow की भूमि अब राष्ट्र रक्षा, उद्योग, रोजगार और विकास के चारों आयामों को एक साथ साध रही है. यही उत्तर प्रदेश के बदलते चेहरे और आत्मनिर्भर India की पहचान है.”

सीएम योगी ने कहा कि आज डीजी ब्रह्मोस ने 40 करोड़ का GST चेक सौंपा है. हर वर्ष 100 ब्रह्मोस मिसाइल बनेंगी, जो बढ़कर 150 तक पहुंचेंगी, तो 150-200 करोड़ GST मिलेगा. यह ‘आम के आम और गुठली के दाम’ जैसा है. Lucknow की लैंड अब सोना उगल रही है. यह देश की सुरक्षा की पूर्ति कर रही है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रही है. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर डीआरडीओ को और लैंड उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.

सीएम योगी ने झांसी में 56,000 एकड़ के नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जिक्र किया और कहा कि चित्रकूट में एक्सप्रेस-वे पर नोड विकसित हो रहा है. आईआईटी Kanpur और बीएचयू के साथ दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर काम चल रहा है. उन्होंने मेक इन इंडिया को मेक फॉर द वर्ल्ड बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से ब्रह्मोस Lucknow में विकसित हुआ है, जो देश की खुशहाली को वितरित करने का माध्यम बना है. जब व्यक्ति सुरक्षित रहता है, तभी चैन की नींद सोता है. Lucknow में बनी मिसाइल पूरे देशवासियों की सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है.

डीसीएच/