मुंबई: फर्जी पुलिस बनकर दीपावली पर गरीबों के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

Mumbai , 18 अक्टूबर . Mumbai की सांताक्रूज Police ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को ठगने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों दीपावली के दौरान गरीबों को उपहार और खाना बांटने का दावा कर रहे थे और इसके लिए फर्जी तरीके से चंदा जमा कर रहे थे.

सांताक्रूज इलाके में रहने वाले 67 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने Police को सूचना दी कि उसके घर कुछ लोग नकली Policeकर्मी बनकर आए और चंदा लेकर गए थे.

उन्होंने अपनी पहचान एक Police स्टेशन में होने की दी और कहा कि ये लोग दीपावली पर गरीब लोगों के लिए कपड़े और खाना बांटने के लिए पैसा ले रहे हैं. जो भी सहायता करना चाहे वह कर सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने एक रजिस्टर भी दिखाया जिसमें पहले से कुछ लोगों के पैसे देने की बात लिखी थी. रजिस्टर देखकर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने भी दो हजार रुपए दे दिए, जिसके बाद उन्हें उनकी हरकतों पर शक हुआ और मामले की जानकारी Police को दी.

सूचना मिलते ही वरिष्ठ निरीक्षक योगेश शिंदे के नेतृत्व में Police टीम पहुंची और मौके पर cctv फुटेज के आधार पर जालसाजों की पहचान की और कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान Madhya Pradesh निवासी दशरथ दीपनाथ व्यास (24) और राधेश्याम चौहान (38) के रूप में हुई है.

जांच के दौरान Police को यह भी पता चला कि आरोपी व्यास पर मरीन ड्राइव Police स्टेशन में भी धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. Police ने दोनों आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कपड़े भी जब्त कर लिए हैं.

Police इन जालसाजों से पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगाने में लगी है कि अभी इनके साथ के कितने लोग शहर में घूम-घूम कर इस तरह का काम कर रहे हैं. इसके लिए Police एक टीम का भी गठन कर रही है.

Police ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह के कोई भी लोग किसी के पास आएं या दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत Police को दी जाए, जिससे इनको पकड़ा जा सके.

एसएके/डीएससी