Patna, 17 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. Political दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा.
Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में मुझको लेकर बहुत ही ज्यादा भ्रम फैलाया जा रहा था. समय पर एनडीए के सहयोगी दलों ने सीट शेयरिंग समेत सब कुछ तय कर लिया, लेकिन इंडिया महागठबंधन में पहले चरण का नामांकन पूरा हो गया, लेकिन अभी तक सीटों की संख्या तक की घोषणा नहीं हुई. ये दर्शाता है कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल मचा हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे के सामने प्रत्याशी उतार रहे हैं; जो गठबंधन को नहीं संभाल पा रहे हैं, वे बिहार को क्या संभालेंगे?
उन्होंने कहा कि Chief Minister के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा था, लेकिन वे चुनावी सभा कर रहे हैं. महागठबंधन कंफ्यूज गठबंधन है, उन्हें यह नहीं पता है कि किस सीट से कौन प्रत्याशी उतरेगा. एनडीए बड़ी जीत के साथ 14 नवंबर को Government बनाएगी. तेजस्वी यादव सबको रोजगार देने की बात कर रहे हैं. पहले वे सबको टिकट तो दे दीजिए, उसके बाद नौकरी देने की बात कीजिएगा, क्योंकि जो टिकट नहीं दे पा रहे हैं, वे बिहार की बात कर रहे हैं.
अमित शाह द्वारा नीतीश कुमार को फिर से Chief Minister चुनने की बात कहने पर चिराग पासवान ने कहा कि अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है. जीते विधायक अपने नेता को चुनते हैं. एनडीए गठबंधन में Chief Minister चुनने की यही प्रक्रिया होती है. अमित शाह ने कोई नई बात नहीं कही है, जो होता है, वह बात कही. पांच दलों का गठबंधन है; जितने विधायक जीतकर आएंगे, वे स्वयं अपना नेता चुनेंगे. Chief Minister चुनने की जो प्रक्रिया है, उसका भी सम्मान करने की जरूरत है.
–
डीकेपी/