देहरादून, 17 अक्टूबर . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में Friday को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के नींबूवाला स्थित ऑडिटोरियम में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश में महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए जो मिशन प्रारंभ हुआ है, वह जनभागीदारी का सफल उदाहरण है. उत्तराखंड में इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं.
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वर्ष 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सबसे आवश्यक है कि देश की हर महिला और बच्चे को उचित पोषण मिले.
उन्होंने कहा कि जब समाज का हर वर्ग पोषित और स्वस्थ होगा, तभी राष्ट्र अपनी संपूर्ण क्षमता से आगे बढ़ सकेगा.
रेखा आर्य ने कहा कि इस दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका सबसे अहम है. उन्हें गांव-गांव में पोषण जागरूकता की अग्रदूत बनकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य Government के प्रयासों से पोषण अभियानों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं और यह सामूहिक प्रयास India को “कुपोषण मुक्त” बनाने की दिशा में मजबूत कदम है.
समारोह में अतिथियों ने ओहो रेडियो, पोषण अभियान, अनुपूरक पोषाहार, मिशन शक्ति, नारी निकेतन एवं बाल गृह सहित कृषि, उद्यान और शिक्षा विभाग के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया.
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महिला सशक्तीकरण मंत्रालय India Government के अपर सचिव लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव राधिका झा, विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक बंशीलाल राणा, निमिषा झा सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
–
एमएस/एबीएम