नोएडा, 17 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में Friday को किसानों की ओर से महापंचायत आयोजित की जा रही है. यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले आयोजित हो रही है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ और बागपत जैसे जिलों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शामिल हो रहे हैं.
किसानों का कहना है कि Government और प्रशासन लगातार उनकी मांगों को नहीं सुन रहे हैं और उन्हें अनदेखा कर रहे हैं, जिसके चलते अब उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है. जिला कलेक्ट्रेट के आस-पास सुबह से ही किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंच रहे हैं.
किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों को जिला कलेक्ट्रेट के आस-पास पहुंचने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड भी लगाए गए हैं. Police प्रशासन उन्हें बाहर ही रोकने का प्रयास कर रही है.
किसानों ने Government पर आरोप लगाया कि Government उन पर ध्यान नहीं दे रही है. वे अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
किसान संगठनों ने कहा है कि Friday को आयोजित महापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से की जाएगी, लेकिन यदि Government जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं.
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. सूरजपुर जिला मुख्यालय के आसपास भारी Police बल तैनात किया गया है और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन और Government की तरफ से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के जिन गांवों की जमीन एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे या औद्योगिक परियोजनाओं के लिए ली गई है, उन किसानों को अब तक पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि जल्द से जल्द मुआवजा मिल जाएगा.
–
एसएके/एएस