गुजरात: मंत्री पद के लिए विधायकों को फोन आने शुरू, शपथ से पहले राज्यपाल से मिले सीएम भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर, 17 अक्टूबर . Gujarat में नए तरीके से मंत्रिमंडल गठन की कवायद तेज हो चुकी है. सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि अब तक 4 से 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन पर सूचना दी गई है. इसके अलावा, नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरे भी शामिल किए जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, Chief Minister भूपेंद्र पटेल खुद अपनी कैबिनेट में शपथ लेने वाले पदनामित मंत्रियों को फोन कर जानकारी दे रहे हैं. प्रफुल पानशेरिया, ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, पुरुषोत्तम सोलंकी और कनुभाई देसाई को दोबारा मौका दिया जा सकता है. वहीं, दलित नेता डॉ. प्रद्युम्न वाजा, हर्ष संघवी, नरेश पटेल और कांति अमृतिया को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन किए गए हैं.

इसी बीच, Chief Minister भूपेंद्र पटेल Governor आचार्य देवव्रत से मिलने पहुंचे हैं. जानकारी सामने आई है कि Chief Minister ने Governor को Gujarat की मंत्रिपरिषद की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Friday को गांधीनगर स्थित राजभवन में Governor से यह मुलाकात की.

वहीं, Gujarat भाजपा के नेता और कर्नाटक के Governor रहे वजूभाई वाला की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है. काफी देर चर्चा करने के बाद वजूभाई वाला सर्किट हाउस से बाहर निकल चुके हैं.

बता दें कि नए मंत्रिमंडल को Friday को शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले Gujarat के सभी 16 मंत्रियों ने Thursday को Chief Minister को अपना इस्तीफा दिया था. इसके अगले दिन, Governor आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के शीर्ष नेता गांधीनगर पहुंच गए थे.

यह मंत्रिमंडल फेरबदल वर्तमान कार्यकाल के लगभग तीन साल बाद और नगर निगम व पंचायत चुनावों समेत महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है.

डीसीएच/एएस