दिवाली स्पेशल: कोल्हापुर के अंबा बाई मंदिर में दीवाली पर जलता है खास दीया, हर मुराद होती है पूरी

New Delhi, 16 अक्टूबर . इस वर्ष 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान कुबेर के साथ उनकी पूजा होती है.

क्या आप जानते हैं कि Maharashtra के कोल्हापुर में मां लक्ष्मी का ऐसा मंदिर है, जहां मां लक्ष्मी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए जानी जाती हैं? यह मंदिर बहुत प्राचीन है, उसी वजह से मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है.

दिवाली के समय मंदिर में मां अबां बाई को विशेष तौर पर सुंदर सोने के गहनों से सजाया जाता है और मंदिर की रौनक देखते ही बनती है. भक्त दूर-दूर से मां अबां बाई के दर्शन के लिए आते हैं और कर्ज और पैसों की तंगी से निजात पाते हैं. भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद मां अंबा पूरी करती है और भक्तों की झोली धन-धान्य से भरती है. इसके अलावा दिवाली की रात को मंदिर के शिखर पर एक दीया जलाया जाता है, जो अगली अमावस्या तक लगातार जलता है.

मां अबां बाई मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. कहा जाता है कि मंदिर को 1700-1800 साल पहले बनाया गया था. मंदिर का बनाव भी अनोखा है. मंदिर की दीवारों पर अनोखी नक्काशी की गई है, जो मंदिर को अद्भुत बनाती है. माना जाता है कि मंदिर को चालुक्य वंश के राजा कर्णदेव ने बनवाया था और आक्रमणकारियों की वजह से कई बार मंदिर को पुनर्स्थापित किया गया. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां साल में 3 दिन ही सूर्य की रोशनी मां पर सीधी पड़ती है. माना जाता है कि पहले दिन सूर्य की किरण मां के मस्तक पर, फिर अगले दिन कमर पर, और फिर उनके चरणों पर पड़ती है. इस मौके पर मंदिर की सारी लाइट बंद कर दी जाती है.

पौराणिक किंवदंतियों को मानें तो कोल्हापुर के मां अंबा के मंदिर का जुड़ाव तिरुपति के विष्णु भगवान के मंदिर से है. माना जाता है कि भगवान विष्णु से किसी बात पर नाराज होकर मां अंबा ने कोल्हापुर में अपना स्थान बना लिया था. इसलिए हर साल मां के लिए तिरुपति से शॉल अर्पित की जाती हैं. इस मंदिर के कपाट रात को 9 बजे बंद कर दिए जाते हैं.

मां अबां बाई मंदिर में मौजूद खंभे भी इस मंदिर को खास बनाते हैं. कहा जाता है कि मंदिर के चारों कोनों पर खास तरीके के खंभे है, जिन्हें आज तक कोई भी गिन नहीं पाया. माना जाता है कि जब भी कोई खंभों की गिनती करता है, तो उसके साथ कुछ न कुछ बुरा हो जाता है.

पीएस/डीएससी