पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों के साथ युवक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 15 अक्टूबर . गौतमबुद्ध नगर में दीपावली से पहले पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए Police प्रशासन एक्टिव है. इसी क्रम में दादरी थाने की Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) बरामद किए हैं. Police ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बिना लाइसेंस के खतरनाक व प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री कर रहा था.

दादरी Police को Wednesday को जारचा रोड स्थित एक दुकान में अवैध रूप से पटाखे बेचे जाने की सूचना मिली. इस पर Police टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और आरोपी नदीम पुत्र सलीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नदीम (27) निवासी दादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ले गौतमपुरी के रूप में हुई.

छापेमारी के दौरान Police को दुकान से पटाखों का विशाल भंडार बरामद हुआ, जिनमें 75 पैकेट अनार बम, 32 पैकेट 25 शॉट वाले स्काई शॉट, 08 पैकेट 50 शॉट स्काई शॉट, 400 पैकेट कलर स्पार्कल्स, 15 पैकेट रॉकेट बम, 04 पैकेट मशरूम बम, 290 पैकेट कार्नेशन ब्लैक सर्पेन्टस और 240 पैकेट टॉयगन शामिल हैं. बड़ी मात्रा में बरामद विस्फोटक सामग्री किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी.

Police ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पटाखे कहां से मंगाता था और उन्हें किन-किन स्थानों पर सप्लाई करता था. Police ने जनता से अपील की है कि दीपावली जैसे त्योहार में खुशियां मनाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण की जानकारी तुरंत Police को दें.

Police ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा.

पीकेटी/डीकेपी