New Delhi, 15 अक्टूबर . कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कोई परेशानी नहीं है. जहां गठबंधन होता है, वहां थोड़ा समय लगता है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस चाहती है कि उसे सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलें.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि चार-पांच सीटों का मामला अभी उलझा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह जल्द सुलझ जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
Haryana के आईपीएस अधिकारी रहे पूरन कुमार की आत्महत्या मामले पर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि इस मामले की जांच सिटिंग जज या सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने न्याय के लिए आवाज उठाई थी. Government की ओर से अधिकारियों के तबादले कर दिए गए या उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि अब एक नई घटना सामने आई है कि संदीप कुमार ने भी आत्महत्या कर ली है और उन्होंने पूरन कुमार पर आरोप लगाए हैं. इस मामले की भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. दोनों मामलों में सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई या सिटिंग जज से जांच करानी चाहिए. संदीप कुमार की आत्महत्या का भी संज्ञान लिया जाना जरूरी है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं Thursday को चंडीगढ़ जा रहा हूं. वहां मैं पूरन कुमार की पत्नी से मुलाकात करूंगा. इसके बाद ही आगे की जानकारी साझा कर सकता हूं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकल पाया है. जबकि, दूसरी ओर एनडीए में शामिल भाजपा और जदयू ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. एनडीए के उम्मीदवार पहले चरण के लिए नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि जल्द ही सीट बंटवारा होने के बाद, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी.
–
डीकेएम/एबीएम