भाजपा ने बिहार में मुसलमानों को सम्मान दिया: प्यारे खान

नागपुर, 15 अक्टूबर . Maharashtra अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में मुसलमानों को वह सम्मान और अवसर दिया है, जो आज तक कोई अन्य पार्टी नहीं दे पाई.

प्यारे खान ने कहा कि अन्य पार्टियां तो सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक ही मानती रही हैं, लेकिन भाजपा ने मुसलमानों को सम्मान दिया है.

उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा ने बिहार में मुसलमानों को वह दिया है जो आज तक कोई पार्टी नहीं दे सकी. सबसे बड़ा उदाहरण शाहनवाज हुसैन हैं, जिन्हें भाजपा ने India का उड्डयन मंत्री बनाया. क्या किसी अन्य पार्टी ने बिहार में मुसलमानों के लिए ऐसा किया है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुसलमानों को वह सम्मान दिया जो किसी और की ताकत में नहीं था.

उन्होंने भाजपा की नीतियों और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो बिहार में उसके समर्थन को मजबूत कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी निकल गया है. भाजपा ने Tuesday को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ पूर्व डिप्टी सीएम को भी टिकट दिया है. भाजपा ने अपनी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है.

भाजपा का दावा है कि वह सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सभी को साथ लेकर चल रही है.

हालांकि, देखने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं है. कहा जा रहा था कि हुसैन को भाजपा विधानसभा का टिकट दे सकती है.

भाजपा 30 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट Wednesday को जारी कर सकती है. देखना होगा कि इसमें कितने मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट मिलती है.

डीकेएम/डीएससी