दिल्ली : पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 8 घंटे में लखनऊ से बरामद किया अपहृत 4 साल का नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

New Delhi, 15 अक्टूबर . दिल्ली Police के थाना अमर कॉलोनी ने एक साहसिक अभियान चलाकर मात्र 8 घंटे के भीतर Lucknow से एक 4 साल के नाबालिग बच्चे को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया. आरोपी सुधाकर सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बच्चे को अपने पैतृक गांव ले जा रहा था.

पूरी घटना 12 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई, जब शिकायतकर्ता पवन गुप्ता ने अपने घर के पास आरोपी सुधाकर सिंह को देखा. आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन दोपहर 4.30 बजे पवन को उनकी पत्नी कंचन गुप्ता का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि सुधाकर ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया है. बच्चा उस समय घर के बाहर खेल रहा था.

जांच में पता चला कि कंचन पिछले एक साल से इंस्टाग्राम के माध्यम से सुधाकर के संपर्क में थीं. आरोपी ने पहले भी दंपति को धमकी दी थी कि यदि कंचन उसके साथ रहने से इनकार करेंगी, तो वह उनके बेटे का अपहरण कर लेगा. इस खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया.

तुरंत अमर कॉलोनी थाने में धारा 317(2)/140 बीएनएस के तहत First Information Report संख्या 557/25 दर्ज की गई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए, इंस्पेक्टर रिजवान खान (एसएचओ/अमर कॉलोनी) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम में एसआई रोशन लाल (आई/सी पीपी एसएन पुरी), एचसी सुनील कुमार, एचसी राजेश और एचसी रणवीर शामिल थे.

एसीपी/कालकाजी राकेश शर्मा की कड़ी निगरानी में टीम ने तकनीकी निगरानी (cctv फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग) और मैनुअल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, टीम ने उसके रूट का पता लगाया. लगातार प्रयासों से, 13 अक्टूबर की सुबह सुहेलदेव Express Train के अंदर Lucknow रेलवे स्टेशन पर आरोपी को धर दबोचा गया. बच्चा सुरक्षित बरामद हो गया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह बच्चे का इस्तेमाल कर कंचन पर शादी का दबाव बनाने के लिए अपने पैतृक गांव जा रहा था. सुधाकर सिंह (24 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी दिलीगिरधर, मिल्कीपुर, थाना इनायत नगर, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, फूल बेचने का काम करता है.

उसकी गिरफ्तारी के बाद Police ने उसके मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं. मामले की जांच और social media पर उसके अन्य संपर्कों की पड़ताल की जा रही है.

एससीएच