Mumbai , 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). social media सेंसेशन अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ‘काचा बादाम’ गाने से रातोंरात वायरल हुईं अंजलि अब अपनी नई फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनके इस नए लुक के सामने आते ही social media पर जबरदस्त बवाल मच गया है — कुछ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
‘काचा बादाम’ से स्टारडम तक का सफर
अंजलि अरोड़ा ने टिकटॉक से शुरुआत कर social media पर अपनी पहचान बनाई थी. बोल्ड डांस मूव्स और स्टाइलिश वीडियोज के जरिए वह जल्द ही इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. बाद में वह कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का भी हिस्सा बनीं.
अब करेंगी एक्टिंग डेब्यू ‘श्री रामायण कथा’ से
अंजलि अब अपने करियर की पहली फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में वह मां सीता की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक सिंह कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता प्रकाश महोबिया और संजय बुंदेला हैं.
फोटो हुई वायरल, मचा social media पर हंगामा
हाल ही में अंजलि का मां सीता लुक social media पर वायरल हुआ, जिसमें वह भगवा साड़ी में फलों की डलिया थामे नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर कुछ फैंस ने उनकी सुंदरता की तारीफ की, जबकि कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने कहा – “घोर कलयुग है!”
एक यूजर ने लिखा — “थाईलैंड के बार में नाचने वाली अब मां सीता बनेगी? घोर कलयुग!”
दूसरे ने कमेंट किया — “अगर अंजलि अरोड़ा सीता हैं, तो इस बार मैं रावण के साथ हूं.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा — “बीफ खाने वाले राम बन रहे हैं और MMS वायरल करने वाली सीता! यही कलयुग है.”
हालांकि, अंजलि के समर्थक फैंस का कहना है कि हर किसी को अपनी छवि बदलने और नए किरदार में खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए.
अंजलि की फैन फॉलोइंग और विवाद
अंजलि की social media पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं जो उनके हर पोस्ट का इंतजार करते हैं. हालांकि, अंजलि एक कथित एमएमएस लीक विवाद के कारण पहले भी विवादों में रह चुकी हैं. इसके बावजूद उन्होंने social media पर अपनी मजबूत मौजूदगी बनाए रखी है.
रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ
अंजलि अरोड़ा बीजेपी युवा नेता आकाश सनसनवाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. साथ ही, उन्होंने कम उम्र में ही आर्थिक रूप से खुद को स्थापित कर लिया था और कई ब्रांड्स के लिए प्रमोशन भी करती रही हैं.
अभी सबकी नजरें उनकी डेब्यू फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ पर टिकी हैं, जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि social media स्टार अंजलि अरोड़ा पर्दे पर ‘मां सीता’ के किरदार में दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं.