रांची, 14 अक्टूबर . रांची Police ने बाइक चोरी करने वाले संगठित गिरोह का खुलासा किया है. शहर के नामकुम थाना क्षेत्र से गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी की 22 बाइकें बरामद की गई हैं. गिरोह का नेटवर्क रांची के साथ-साथ Jharkhand के अन्य जिलों में भी फैला हुआ था.
अधिकारियों को Monday की शाम को सूचना मिली कि रांची–टाटा मुख्य मार्ग पर बंद पड़े एक होटल के पास गिरोह के सदस्य चोरी की बाइकों की खरीद-बिक्री के लिए जुटे हैं. इस पर रांची के एसएसपी के निर्देश पर रूरल एसपी और रांची के डीएसपी-1 के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की. टीम के पहुंचते ही कुछ आरोपी बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन Police ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण कुमार महतो, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव, सत्यम महतो, बादल सिंह मुंडा, कमलेश कुमार महतो, क्लिंटन कच्छप उर्फ चुस्की और रोहित सईस शामिल हैं. ये आरोपी रांची शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लंबे समय से गिरोह के जरिए बाइक चोरी कर सस्ते दामों पर बेचते थे. चोरी के बाद वाहनों के नंबर प्लेट बदल दिए जाते थे और उन्हें अलग-अलग जिलों में बेचा जाता था. गिरोह में करीब 20 सदस्य सक्रिय थे, जो अलग-अलग टीम बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
Police ने बताया कि गिरोह के सदस्य महंगी मोटरसाइकिलों बुलेट, अपाचे, पल्सर, यामाहा और केटीएम को निशाना बनाते थे. अब तक की जांच में 19 मामलों का उद्भेदन हुआ है, जिनमें नामकुम, सुखदेवनगर, चुटिया, टाटीसिलवे, रातु, बरियातु और अनगड़ा थाना क्षेत्रों के मामले शामिल हैं. छापेमारी के दौरान गिरोह के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.
Police के अनुसार, यह गिरोह पिछले कुछ महीनों में 40 से 50 मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुका है. गिरफ्तार अपराधियों में से चार के आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई है. एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.
–
एसएनसी/डीकेपी