बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए ईवीएम-वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन पूरा

New Delhi, 14 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए Tuesday को ईवीएम और वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देश पर सभी 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) ने 13 अक्टूबर को प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पास करने वाली मशीनों का यह रैंडमाइजेशन किया.

यह प्रक्रिया राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त Political दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम प्रबंधन प्रणाली के जरिए संपन्न हुई.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस रैंडमाइजेशन में कुल 53,806 बैलेट यूनिट (बीयू), 53,806 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 57,746 वीवीपैट को 122 विधानसभा क्षेत्रों के 45,388 मतदान केंद्रों में बांटा गया.

इसके बाद जिला मुख्यालयों पर इन मशीनों की निर्वाचन क्षेत्रवार सूची सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के Political दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई. यह कदम चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

ईसीआई के मुताबिक, इन ईवीएम और वीवीपैट को Political दलों के प्रतिनिधियों की निगरानी में संबंधित विधानसभा स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद जब उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार हो जाएगी, तो यह जानकारी सभी उम्मीदवारों के साथ भी साझा की जाएगी. यह प्रक्रिया मतदाताओं के विश्वास को मजबूत करने और किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए की गई है.

बता दें कि बिहार में दूसरा चरण महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं. रैंडमाइजेशन से यह सुनिश्चित होगा कि हर मतदान केंद्र पर मशीनें निष्पक्ष तरीके से काम करें. Political दलों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी. वहीं, ईसीआई ने आश्वासन दिया है कि आगे भी इसी तरह की सावधानी बरती जाएगी.

बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने Tuesday को 71 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल भाकपा माले ने सीटों पर बात नहीं बनने के बाद अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. भाकपा माले ने 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए. इसके अलावा एनडीए में शामिल सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

एसएचके/वीसी