अदिति मलिक ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास झलकियां

Mumbai , 14 अक्टूबर . टेलीविजन की मशहूर Actress अदिति मलिक, जिन्होंने ‘बात हमारी पक्की’, ‘सार्थी’, और ‘कहानी घर-घर की’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, उन्होंने हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां social media के जरिए पोस्ट की.

Actress ने इस खास मौके की कुछ मनमोहक तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा कीं. इन तस्वीरों में अदिति की खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है.

अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “जिंदगी के सफर में उम्र के साथ-साथ हमारा नजरिया भी बदलता है. मेरा जन्मदिन सिर्फ केक काटने, मोमबत्तियां बुझाने या उम्र के आंकड़ों तक सीमित नहीं था. यह दिन मेरे लिए आभार और कृतज्ञता का प्रतीक था. जन्मदिन हमें याद दिलाता है कि समय ने हमें निखारा, सिखाया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. यह दिन उम्र बढ़ने का नहीं, बल्कि खुद को और बेहतर समझने का अवसर है. मेरे इस खूबसूरत सफर में साथ देने के लिए मैं अपने सभी चाहने वालों की दिल से आभारी हूं. आइए, हम सब मिलकर इस यात्रा को और यादगार बनाएं.”

अदिति की इन तस्वीरों में उनकी मुस्कान और सकारात्मक ऊर्जा ने फैंस का दिल जीत लिया. तस्वीरों में Actress अपने परिवार के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं. फैंस ने भी कमेंट्स के जरिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके इस खास दिन को और भी खास बना दिया.

अदिती ने टीवी सीरियल शरारत, थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत, मिली, जूनियर जी, बनू मैं तेरी दुल्हन, बात हमारी पक्की है, कुमकुम प्यारा सा बंधन, कहानी घर घर की, हीरो-भक्ति ही शक्ति है, और सारथी में काम करके घर-घर में पहचान बनाई है. उन्होंने Actor मोहित मलिक के साथ शादी की है. दोनों की मुलाकात शो मिली में हुई थी. उन्होंने 1 दिसंबर 2010 में शादी की थी.

एनएस/डीएससी