वाराणसी, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी में Government की तरफ से पूर्वांचल के सबसे बड़े बाजार दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. प्रशासन ने इसी के तहत बाजार में मौजूद दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं.
एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एडीएम एफआर वनिता श्रीवास्तव के अनुसार, 187 मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं. मकान और दुकान मालिकों को अपने दस्तावेज संबंधित दफ्तर में जमा कराने के लिए कहा गया है. सभी को सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा.
दालमंडी के समीप, चौक थाने के पास एक विशेष दफ्तर खोला गया है, जहां लोग मुआवजा प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिक पूरा रिकॉर्ड लेकर दफ्तर नहीं आ रहे. इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, प्रोजेक्ट का पैसा पहले ही उपलब्ध कर दिया गया है. यह निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.
सड़क को मध्य से 8.7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा और सड़क के दोनों तरफ मिलाकर इसकी कुल चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी. अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि प्रोजेक्ट की जद में आने वाले धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठान चिन्हित कर लिए गए हैं और उनसे वार्ता के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा.
मुआवजा पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में मकान का टैक्स, नगर निगम का कार्ड, बिजली बिल या पानी के टैक्स बिल शामिल हैं. अधिकारी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने दस्तावेज लेकर दफ्तर आएं, ताकि मुआवजा प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके.
अधिकारी इस मामले को आपसी समझौते से हल करना चाहते हैं. इसका मतलब है कि भवन स्वामी और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद ही अंतिम समाधान निकलेगा. अधिकारी यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट में किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं होगी और सभी का मुआवजा न्यायसंगत और समय पर दिया जाएगा.
इस चौड़ीकरण अभियान से न सिर्फ दालमंडी बाजार की सड़क सुगम और सुरक्षित बनेगी, बल्कि यातायात में भी सुधार होगा.
–
पीआईएम/एबीएम