New Delhi, 13 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Monday को कहा कि पीएम गति शक्ति का उद्देश्य केवल रोड और रेलवे लाइन की प्लानिंग से जुड़ा नहीं रह गया है. हम पीएम गतिशक्ति की मदद से नेशनल प्लानिंग के कहीं अधिक गहन इंटीग्रेशन की ओर बढ़ रहे हैं.
Union Minister गोयल ने India मंडपम में पीएम गति शक्ति की चौथी वर्षगांठ पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “112 आकांक्षी जिलों का एक ही डेटाबेस पर मानचित्रण, यानी 112 आकांक्षी जिलों के लिए पीएम गतिशक्ति जिला मास्टर प्लान, इन आकांक्षी जिलों को अत्यंत समग्र रूप से देखने में हमारी मदद करेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम एक समृद्ध India की कल्पना कर रहे हैं तो यह समावेशी विकास के बल पर ही संभव है. जब तक देश के 140 करोड़ नागरिकों का विकास नहीं होता तब तक देश का विकास पूरा नहीं हो सकता. इसलिए, एरिया अप्रोच प्लानिंग के एक टूल के रूप में भी यह किसी क्षेत्र की संपूर्ण योजना है, ताकि उस क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक व्यवसाय, प्रत्येक उद्योग को जीवन के सभी पहलुओं का लाभ मिले, चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा हो, व्यवसायों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स हो, क्षेत्र का औद्योगिक विकास हो, पर्यावरणीय नियोजन हो, सुरक्षा हो, खनिजों या खनिज संपदा की क्षमता का दोहन हो या रिन्यूएबल एनर्जी से बिजली उत्पादन की क्षमता का दोहन हो.”
Union Minister गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि पीएम गतिशक्ति को अगले स्तर पर जाए.
उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “अब रिसोर्स मैपिंग या एक्सप्लोरेशन, पवन ऊर्जा की योजना बनाने के लिए, ऑफशोर केबल या भूमिगत केबल की योजना बनाने के लिए, टेलीकॉम और डेटा के लिए ऑप्टिक केबल, भविष्य में इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन के लिए समुद्र के नीचे केबल के साथ पीएम गतिशक्ति का दायरा, पैमाना और आकार एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है.”
उन्होंने आश्वासन जताते हुए कहा कि पीएम गति शक्ति के साथ हम Government के रूप में कार्य करते हुए, पीएम मोदी के इस सपने को विकास के अलगे स्तर पर ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं.
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “चार वर्ष पहले शुरू हुए पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान ने अब तक एक लंबा सफर तय किया है. आज, इसने India के इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना और विकास के तरीके को बदल दिया है और अधिक स्मार्ट, तेज और सस्टेनेबल विकास की ठोस नींव रखी है.”
उन्होंने जानकारी दी कि इस उपलब्धि को चिह्नित करने वाले कार्यक्रम में कई प्रमुख पहलों का शुभारंभ किया गया, जिनमें यूनिफाइड जियोस्पेशियल इंटरफेस के जरिए पीएम गतिशक्ति फॉर पब्लिक, पीएम गतिशक्ति-ऑफशोर, डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान फॉर 112 एसपिरेशनल डिस्ट्रिक्टस और एलईएपीएस 2025 अवॉर्ड शामिल हैं.
–
एसकेटी/