New Delhi, 13 अक्टूबर . मिस्र में Monday को गाजा शांति शिखर सम्मेलन की पहली बैठक होगी. अमेरिकी President ट्रंप और मिस्र के अब्देल फतह अल-सीसी इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. President ट्रंप के शांति समझौते के तहत पहले चरण में 7 बंधकों की रिहाई हो गई. इस बीच ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर का बयान सामने आया है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से ब्रिटिश पीएम ने कहा, “आज मध्य पूर्व में युद्ध समाप्त करने का पहला और महत्वपूर्ण चरण है. अब हमें पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना होगा. ब्रिटेन गाजा में नागरिकों के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है और हम इसके पुनर्निर्माण में तेजी लाने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे.”
अमेरिकी President मिस्र में आयोजित इस बैठक में शामिल होने से पहले इजरायल के दौरे पर पहुंचे हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी President का स्वागत किया. हालांकि, अमेरिकी President का ये दौरा 4 घंटे का है.
दूसरी तरफ बंधकों की रिहाई मामले में ताजा अपडेट यह है कि पहले फेज में 7 इजरायली बंधकों को हमास ने रेड क्रॉस पर इजरायल के अधिकारियों को सौंपा था. वहीं इजरायल वॉर रूम के एक्स अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि बाकी के 13 जीवित बंधकों को भी हमास ने रेड क्रॉस पर इजरायली अधिकारियों को सौंप दिया है.
ट्रंप के सीजफायर प्लान के तहत फिलिस्तीन के लगभग 2000 कैदियों को इजरायल की ओर से रिहा किया जाना है.
इजरायली वॉर रूम ने जानकारी दी है कि रिहा हुए बंधकों में से एक मतान के परिवार ने कहा, “हम फिर से सांस ले सकते हैं. हमारा मतान घर आ गया है! हमारा प्यारा बेटा दो साल बाद हमारे पास लौट आया है और हमें उस पर बहुत गर्व है. हम उसकी हिम्मत की कद्र करते हैं. हम उसे गले लगाए बिना नहीं रह सकते और हम उसके साथ उसकी वापसी की योजना बना रहे हैं.”
–
केके/वीसी