मां दुर्गा के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं: बांसुरी स्वराज

New Delhi, 13 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में BJP MP बांसुरी स्वराज ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां दुर्गा के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं.

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले पर BJP MP बांसुरी स्वराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मां दुर्गा के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं. मैं एक बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा करने आई हूं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं. समाज के लिए यह और भी दर्दनाक और शर्मनाक है कि राज्य की महिला Chief Minister ममता बनर्जी पीड़ितों को शर्मिंदा करने और उन्हें ही दोषी ठहराने में लगी हैं, और सारा दोष पीड़ितों पर ही मढ़कर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही हैं.”

बांसुरी स्वराज ने कहा, “2004 में, एक बार फिर ममता बनर्जी ने बलात्कार को सही ठहराते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और अब पुरुष और महिलाएं, लड़के और लड़कियां, साथ-साथ चलते हैं. पहले, अगर ऐसी कोई घटना होती थी, तो उन्हें तुरंत डांटा जाता था या याद दिलाया जाता था. उन्होंने एक बार फिर महिलाओं को दोषी ठहराने की कोशिश की. यह टीएमसी की मानसिकता को दर्शाता है.”

BJP MP ने पार्क स्ट्रीट मामले पर बोलते हुए कहा कि आप सभी को याद होगा कि 2012 में एक बेहद क्रूर बलात्कार हुआ था. उस समय Chief Minister ममता बनर्जी ने क्या कहा था? एक बार फिर, उन्होंने पीड़िता को ही दोषी ठहराया और दावा किया कि यह एक मनगढ़ंत घटना थी. दूसरे शब्दों में, उन्होंने यह संकेत दिया कि पीड़िता ने ही घटना को गढ़ा था. यह पीड़िता के लिए बेहद शर्मनाक था.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक जघन्य सामूहिक बलात्कार हुआ. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ममता बनर्जी ने कहा कि पूरी घटना एक साजिश थी. एक बार फिर, उन्होंने मामले की गंभीरता से इनकार किया. बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है.

BJP MP ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, संदेशखली में अनगिनत महिलाओं का यौन उत्पीड़न हुआ और यह सब खुद टीएमसी नेताओं ने किया, यहां तक कि टीएमसी के कार्यालयों में भी कोई घटना हो सकती है. लेकिन वहां की Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ नहीं हुआ. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कुछ नहीं किया और इन घटनाओं को ‘मनगढ़ंत’ बताया है.”

एसएके/एएस