ओडिशा महिला आयोग की टीम दुर्गापुर रवाना, अध्यक्ष शोवना मोहंती ने ममता सरकार पर बोला हमला

बालासोर, 13 अक्टूबर . Odisha राज्य महिला आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले की जांच के लिए रवाना हो गई हैं.

महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “लड़कियों को रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”

शोवना मोहंती ने इसे असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि यह बयान पीड़िता के दर्द को नजरअंदाज करता है और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाता है.

Monday को दुर्गापुर दौरे से पहले शोवना मोहंती ने कहा, “मैं पीड़िता का हालचाल जानने और उसके परिवार से मिलने जा रही हूं. मैं Odisha में उसके इलाज, मानसिक स्थिति और जांच की प्रगति की जानकारी लूंगी. मैं Government को अपनी रिपोर्ट सौंपूंगी, जिसमें यह स्पष्ट होगा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. हम मांग करते हैं कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले.”

इस मामले में ममता बनर्जी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की Odisha इकाई की अध्यक्ष ऐश्वर्या बिस्वाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह बयान बेहद अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. एक महिला Chief Minister का यह कहना कि लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए, उनकी प्रशासनिक अक्षमता को दर्शाता है. वह स्वीकार कर रही हैं कि निजी कॉलेजों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. अगर वह अपने राज्य के निजी कॉलेजों को नियंत्रित नहीं कर सकतीं, तो यह उनकी कमजोर शासन क्षमता को उजागर करता है.”

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, “वे एक महिला हैं और महिलाओं की स्वतंत्रता और आजादी को संभवत बेहतर जानती और समझती हैं. एक महिला Chief Minister से ऐसी टिप्पणी महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता पर सवाल उठाती है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य Government की जिम्मेदारी है. ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. इस तरह के बयान समाज में असमानता का भाव पैदा करते हैं, जो संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार के खिलाफ है.”

एकेएस/एएस