New Delhi, 13 अक्टूबर . दिल्ली के निहाल विहार इलाके में Police ने अवैध रूप से रह रहे छह अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई बाहरी जिला Police के विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध प्रवास पर रोक लगाना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
10 अक्टूबर को निहाल विहार Police थाने की गश्ती टीम को चंदर विहार में अवैध प्रवासियों की मौजूदगी की सूचना मिली. हेड constable गजानंद, दलवीर, जगपाल, सरदार मल और constable महेंद्र की टीम ने तुरंत कार्रवाई की. मौके पर पहुंचने पर छह विदेशी नागरिकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन Police ने उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ में इनकी पहचान फ्रैंक फॉचिंग (कैमरून), रोमियो लुसिएन (कैमरून), सैमुनेल (नाइजीरिया), माल्क फैराडे (नाइजीरिया), इवांस डांसो (घाना), और इनौसा (नाइजीरिया) के रूप में हुई. सत्यापन के दौरान पता चला कि इनके पास वैध वीजा या पासपोर्ट नहीं थे और ये सभी वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे.
Police ने विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946 की धारा 14(सी) के तहत मकान मालिक के खिलाफ अवैध शरण देने का मामला दर्ज किया. इसके बाद विदेशी नागरिक क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के सहयोग से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई. वर्तमान में सभी छह व्यक्तियों को लामपुर, नरेला के हिरासत केंद्र में रखा गया है, जहां से उनकी निर्वासन प्रक्रिया पूरी होगी.
बाहरी जिला Police उपायुक्त सचिन शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि दिल्ली में अवैध प्रवास के खिलाफ सख्त नीति अपनाई जा रही है. Police नियमित गश्त, सत्यापन और खुफिया जानकारी के आधार पर ऐसे मामलों पर नजर रख रही है. यह अभियान स्थानीय लोगों की सुरक्षा और आव्रजन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है.
Police ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें. अवैध प्रवासियों की पहचान और कार्रवाई के लिए Police का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
–
एसएचके/डीएससी