अशोक कुमार और किशोर कुमार को जैकी श्रॉफ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Mumbai , 13 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा के दिग्गज अशोक कुमार की जन्मतिथि और किशोर कुमार की पुण्यतिथि Monday को है. इस मौके पर Actor जैकी श्रॉफ ने दोनों को याद किया.

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दोनों कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर पहली स्टोरी में अशोक कुमार की पुरानी तस्वीर और वीडियो शेयर की और लिखा, “अशोक कुमार जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. हम उन्हें स्नेह और सम्मान के साथ याद करते हैं.”

दूसरी स्टोरी में उन्होंने किशोर कुमार के एक गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें किशोर अपनी मधुर आवाज में गीत गाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, “किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से याद कर रहे हैं.”

अशोक कुमार, जिनका असली नाम कुमुद लाल गांगुली था, उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1936 में फिल्म ‘जीवन नैया’ से की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘अछूत कन्या’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘किस्मत’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘बंदिनी’, ‘बंधन’, ‘झूला’ और ‘कंगन’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म ‘किस्मत’ (1943) ने इतिहास रचा, जब यह भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इस फिल्म में अशोक कुमार ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया था. इस भूमिका ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.

अशोक कुमार ने केवल अभिनय तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी योगदान दिया.

इसी के साथ ही इस दिन किशोर कुमार की बात करें तो उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था. वे एक बहुमुखी कलाकार थे. उनके बड़े भाई अशोक कुमार की वजह से ही उनका रुझान सिनेमा की ओर हुआ. किशोर ने 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ से अभिनय शुरू किया, लेकिन उनकी गायकी ने उन्हें अमर बना दिया. ‘चलती का नाम गाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय और गायन ने दर्शकों का दिल जीता. गायक, Actor, निर्देशक, निर्माता और संगीतकार के रूप में किशोर ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी.

एनएस/एएस