लखनऊ: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी


Lucknow, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Sunday देर रात को पारा इलाके में Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लाख रुपये का इनामी मारा गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा है. एनकाउंटर में मारा गया बदमाश कैब चालक की हत्या में फरार चल रहा था.

Police उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने पत्रकाराें काे बताया कि पारा थाना Police को देर रात सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पाल की हत्या करने वाला हत्यारोपित अपने साथी के साथ मोहान रोड से निकलकर हरदोई की ओर जा रहा है. इस सूचना पर पारा थाना Police ने डीसीपी वेस्ट क्राइम Lucknow कमिश्ररेट की क्राइम ब्रांच Police के साथ मोहान रोड के जीरो प्वाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी.

उस रास्ते पर जैसे ही बाइक सवार युवक निकले तो Police टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक को न रोकर युवक आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगे. कुछ ही दूर पर सामने से Police टीम से खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की गोली Police की बुलेट प्रुफ जैकेट पर जा लगी. Police टीम ने फा​यरिंग शुरू की तो एक बदमाश घायल होकर सड़क पर जा गिरा. इस दौरान एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. Police ने घायल बदमाश का हिरासत में लेकर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. Police ने बदमाश की पहचान शाहजहांपुर निवासी गुरुसेवक के रूप में की है.

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि उसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था. उसी वाहन को आज वह बेचने जा रहे थे, तभी मोहान रोड पर Police से मुठभेड़ हो गई ओर गुरुसेवक मारा गया. Police कमिश्ररेट की ओर से उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. Police ने उसके पास से 38 बोर का तमंचा मय कारतूस व अन्य चीजें बरामद की . चार दिन पहले उसका साथी मुठभेड़ में पकड़ा गया था.

Leave a Comment