पुणे, 12 अक्टूबर . Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने Government की पहल की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य Government ने किसानों से किए वादे को निभाया है और दिवाली से पहले उनके खातों में राहत राशि पहुंचाई जाएगी.
शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “किसानों की दिवाली काली नहीं होने देंगे. यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने निभाया है. अजीत दादा (अजीत पवार) और हमने मिलकर निर्णय लिया है कि 32 हजार करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है. दिवाली से पहले यह पैसा किसानों के खातों में जाएगा. किसानों को हम अधर में नहीं छोड़ेंगे. यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने पूरा किया है.”
उन्होंने पुणे के विधायक रविंद्र धंगेकर के हालिया मामले में कहा, “धंगेकर से मेरी बात हुई है. मैंने उन्हें कहा है कि महायुति में कोई दंगा नहीं होना चाहिए. उन्होंने भी यही कहा कि पुणे में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. आम नागरिक, गरीब जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. महिलाओं, बच्चियों और नागरिकों को निर्भय होकर घूमना चाहिए, कानून व्यवस्था कायम रहनी चाहिए.”
शिंदे ने अपराध पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “अपराधी को किसी भी सूरत में माफी नहीं मिलेगी. अपराधी कोई भी हो, उसे बचाया नहीं जाएगा. पुणे के नागरिकों की जो अपेक्षा है ‘अपराधमुक्त पुणे’ वही धंगेकर का भी मत है. Government के रूप में कानून और व्यवस्था की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.”
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने Police आयुक्त से भी चर्चा की है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी अपराधी को न तो संरक्षण दिया जाएगा और न ही माफ किया जाएगा.
–
एएसएच/डीकेपी