छत्तीसगढ़ : बुजुर्ग महिला शीला के लिए संबल बनी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, हर जरूरत हो रही पूरी

धमतरी, 12 अक्‍टूबर . केंद्र Government द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा समाज के अंतिम लोगों तक सीधा पहुंच रहा है. इसी में से एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना है. छत्तीसगढ़ में धमतरी की बुजुर्ग महिला शीला बाई को योजना का लाभ मिला. इसके लिए उन्‍होंने केंद्र Government का आभार जताया है.

इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले वृद्ध व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है और यह राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित है.

धमतरी जिले की बुजुर्ग शीला बाई ने बताया कि इस बुढ़ापे में Government ने उनकी चिंता की है. शीला बाई ने से खास बातचीत में कहा, “Government ने हमारी तकलीफों को समझते हुए हमें पेंशन दी है, जिससे अब हमें अपनी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता.”

शीला बाई ने Prime Minister Narendra Modi के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से उनके जीवन में संबल और आत्मविश्वास लौटा है.

इस योजना के तहत गरीब तबके के बुजुर्गों को जीवनयापन के लिए प्रतिमाह केंद्र Government द्वारा 300 रुपए और राज्य Government द्वारा 200 रुपए, कुल 500 रुपए, की राशि दी जाती है. इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत अतिरिक्त 500 रुपए दिए जा रहे हैं. इस प्रकार Government कुल एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे रही है.

केंद्र Government का उद्देश्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचे, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पीछे न रह जाए. Government की पहल बुजुर्गों के जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भाव जगा रही है.

एएसएच/एबीएम