बिहार में किसे हराने के लिए एआईएमआईएम कुछ ही सीटों पर लड़ रही चुनाव: फखरुल हसन

Lucknow, 12 अक्टूबर . बिहार चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से होने वाली मुलाकात पर Samajwadi Party की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि गठबंधन में सीट बंटवारे पर लगातार बातचीत चल रही है. इंडिया गठबंधन बिहार में Government बनाने जा रहा है.

से बातचीत में सपा नेता ने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि हम किसी भी अनसुलझे मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते. आज सीट बंटवारे पर बैठक हो रही है. हम जल्द ही सीट बंटवारा कर लेंगे.

एनडीए पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब वहां टिकट का बंटवारा होगा तो बिखराव देखने को मिलेगा. इंडिया गठबंधन मजबूती से बिहार चुनाव लड़ेगा और इस बार हमारी Government बनेगी.

सुभासपा के बिहार चुनाव लड़ने पर सपा नेता ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है. सुभासपा यूपी में कई बार अकेले चुनाव लड़ चुकी है. उन्हें गठबंधन में अलग-थलग कर दिया जाता है. बिहार में भी उन्हें अलग कर दिया गया है. ओम प्रकाश राजभर को यूपी में सीटें नहीं मिल रही हैं, जहां उनके पुत्र हार रहे हैं. सपा समझती है कि वे भाजपा गठबंधन में हैं. उनके गठबंधन में क्या हो रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपने सहयोगियों का सम्मान नहीं करती.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार चुनाव में उतरने पर सपा नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और चुनाव लड़ने का अधिकार है. सवाल यह है कि वे किन सीटों पर लड़ रहे हैं और क्या उनका मकसद किसी और की मदद करना है. अगर वे बड़ी पार्टी हैं तो चुनिंदा सीटों पर ही क्यों लड़ते हैं? क्या वे किसी और के लिए चुनाव लड़ रहे हैं?

कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर दिल्ली Government की ओर से लगाए गए प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि भाजपा की Government में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठते रहे हैं. यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदहाल है. Madhya Pradesh में बच्चों की मौत के मामले में सपा जांच की मांग करती है.

रायबरेली में पीटकर मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से Chief Minister योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर सपा नेता ने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं हैं. दलित समाज इंडिया गठबंधन की ओर देख रहा है. भाजपा के शासन में यूपी में मजदूर से लेकर सांसद तक दलितों पर अत्याचार देख रहे हैं. भाजपा घटनाओं के बाद केवल खानापूर्ति करती है. यूपी में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं.

डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग आज उन्हें याद कर रहे हैं. लोकतंत्र खतरे में है और भाजपा इसे कमजोर करने में लगी है. लोहिया की विचारधारा हमें ताकत देती है.

डीकेएम/वीसी