बिहार : मोतिहारी में सिकरहना नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, 11 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकले

मोतिहारी, 12 अक्टूबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम की मदद से तीनों शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

जिला आपदा के उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने Sunday को बताया कि घटना जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला की है. Saturday को कई ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए सिकरहना नदी पार कर दूसरे गांव गए थे. शाम को ये सभी लोग चारा लेकर नाव पर सवार होकर नदी पारकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई. नाव में सवार लोग अचानक पानी में समा गए. इस हादसे के बाद 11 लोग तैरकर सुरक्षित वापस लौट आए.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कैलाश सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि बाबूलाल सहनी (45) और मुकेश सहनी (26) के शव Sunday को एनडीआरएफ की मदद से बरामद किए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

उप समाहर्ता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि नियम के मुताबिक मृतकों के परिजनों को Governmentी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि आज ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की राशि दे दी जाएगी.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है, इस कारण लोग नदियों से दूर रहें. इससे पहले Friday को औरंगाबाद जिले के बडेम में सोन नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी. इस साल हुई बारिश के कारण बिहार की सभी नदियों में जलस्तर अभी भी अधिक है.

एमएनपी/एसके