सप्तशक्ति कमांड ने जयपुर में वीर जवानों और पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, ‘ऑनर रन’ की शुरुआत के रूप में हुआ प्रोमो रन आयोजित

Indian Army Run Rajasthan

jaipur, 12 अक्टूबर . सप्तशक्ति कमांड द्वारा Sunday को jaipur में भारतीय सेना के वीर जवानों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में 6 किलोमीटर लंबा ‘प्रोमो रन’ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. यह आयोजन आगामी ‘ऑनर रन’ (07 दिसंबर 2025) के पूर्वाभ्यास के रूप में किया गया था. इस दौड़ का थीम था — “भारतीय सेना: शौर्य और बलिदान की परंपरा.”

लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. वांद्रा ने किया फ्लैग ऑफ
इस आयोजन की शुरुआत गांडीव स्टेडियम से हुई, जो क्वीन्स रोड और jaipur मिलिट्री स्टेशन होते हुए वापस गांडीव स्टेडियम पर समाप्त हुई. दौड़ का फ्लैग ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. वांद्रा, चीफ ऑफ स्टाफ, सप्तशक्ति कमांड द्वारा किया गया.

इस मौके पर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों की बड़ी संख्या ने jaipur में भारतीय सेना के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान की भावना को दर्शाया.

फिटनेस और राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ आगे बढ़ा आयोजन
प्रोमो रन का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान का सम्मान करना था, साथ ही नागरिकों में फिटनेस, स्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इसका मुख्य लक्ष्य रहा. इस आयोजन ने सेना और जनता के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को और गहरा किया.

दिसंबर में होगा ‘ऑनर रन’ का भव्य आयोजन
आगामी ‘ऑनर रन’ दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणियों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है.

यह पहल भारतीय सेना की राष्ट्रीय एकता, शारीरिक स्वास्थ्य और जन सहभागिता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है और वीर जवानों व पूर्व सैनिकों को सम्मान देने की भावना को और सशक्त बनाती है.

Leave a Comment