गुरुग्राम, 12 अक्टूबर . गुरुग्राम Police की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेक्टर-39 और सेक्टर-40 की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात बंबीहा गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. यह एनकाउंटर गुरुग्राम के मैदावास गांव के पास हुआ.
Police को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बंबीहा गैंग के दो बदमाश इलाके में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हो गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी.
जैसे ही Police ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने सरेंडर करने से इनकार कर दिया और Police पर फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाने और जवाबी कार्रवाई में Police टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.
Police की गोली एक बदमाश के पैर में और दूसरे के कंधे पर लगी. घायल बदमाशों को तुरंत कस्टडी में लेकर गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Police ने बताया कि पकड़े गए दोनों शार्प शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी पहचान सुमित और सुखनजीत के रूप में हुई है. दोनों लंबे समय से बंबीहा गैंग के साथ जुड़े हुए थे और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.
Police अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उन्होंने पहले बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. Police ने संयम रखते हुए जवाबी फायरिंग की, ताकि जानमाल का नुकसान न हो.
गौरतलब है कि बंबीहा गैंग उत्तर India में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है. इस गैंग के कई सदस्य पहले भी Police के हत्थे चढ़ चुके हैं और अब गुरुग्राम Police की इस कार्रवाई से गैंग की कमर टूटती नजर आ रही है.
Police अब गिरफ्तार शार्प शूटरों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके बाकी साथियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके. यह भी जांच की जा रही है कि ये बदमाश गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
–
वीकेयू/एएस