Sangeeta Bijlani House Robbery: संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, एक्ट्रेस बोलीं — “अब अपने ही घर में असुरक्षित महसूस कर रही हूं”

पुणे, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Bollywood एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी के घर में चोरी की वारदात ने सभी को चौंका दिया है. Maharashtra के पुणे जिले के पवाना इलाके में स्थित उनके फार्म हाउस में यह चोरी हुई, जिससे एक्ट्रेस सदमे में हैं. संगीता पिछले 20 वर्षों से इसी घर में रह रही थीं, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस हो रही है.

Sangeeta Bijlani

चार महीने से खाली था फार्म हाउस, चोर पीछे से घुसे
Police के अनुसार, यह चोरी उस समय हुई जब फार्म हाउस करीब चार महीने से खाली था. संगीता बिजलानी जब 18 जुलाई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने बंगले पर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि घर में तोड़फोड़ हुई है. जांच में पता चला कि चोर पीछे के दरवाजे से घुसे थे और पहली मंजिल से ₹50,000 नकद और करीब ₹7,000 कीमत का टीवी सेट चुरा ले गए. कुल ₹57,000 की चोरी की पुष्टि हुई है.

एसपी संदीप सिंह गिल से मिलीं संगीता बिजलानी
घटना के बाद से संगीता बिजलानी गहरे सदमे में हैं. Saturday को उन्होंने पुणे में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया और मीडिया से बातचीत में अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह खासतौर पर पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई थीं ताकि जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.

उन्होंने कहा, “मैं पिछले बीस साल से इसी घर में रह रही हूं, लेकिन अब मुझे असुरक्षा महसूस होती है. यह बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर ऐसी घटना घटी.”

लोनावला ग्रामीण Police स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
इस मामले की शिकायत लोनावला ग्रामीण Police स्टेशन में दर्ज की गई है. Police के अनुसार, शिकायत संगीता बिजलानी के एक निजी कर्मचारी ने दर्ज कराई. जांच में पता चला है कि चोरों ने घर के मेन गेट और cctv कैमरे भी तोड़ दिए थे. फिलहाल, Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

संगीता बोलीं — “यह मेरे लिए बहुत दुखद है”
संगीता बिजलानी ने Police को दिए बयान में कहा, “मैं अपने पिता की तबीयत के कारण मार्च से फार्म हाउस नहीं आ पाई थी. जब हम लौटे तो देखा कि मेन गेट टूटा हुआ है और अंदर से टीवी, नकदी और अन्य कीमती सामान गायब हैं. यह मेरे लिए बेहद दुखद है कि मेरे अपने घर में इस तरह की घटना हुई.”

फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां और फैंस संगीता बिजलानी के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं और जल्द न्याय की उम्मीद जता रहे हैं.

Leave a Comment