लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने की किचन में वापसी, फैंस बोले — “आपकी मुस्कान ही सबसे बड़ी जीत है”

Mumbai , 12 अक्टूबर . टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भले ही वो इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. हाल ही में दीपिका ने बताया था कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर है, जिसके बाद से ही फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

किचन में वापसी, खुशियों से झूम उठीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ ने अब अपनी प्यारी किचन में वापसी कर ली है. लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद पहली बार उन्होंने खुद खाना बनाया और अपने परिवार के लिए चिकन पकाकर घर को खुशबू से महका दिया. अपने नवीनतम व्लॉग में दीपिका ने कहा,

“मैं अपनी किचन को बहुत मिस कर रही थी. सर्जरी के बाद खाना नहीं बना पा रही थी, और यही बात मुझे सबसे ज़्यादा खल रही थी. अब मैं इतनी ठीक हो गई हूं कि फिर से कुकिंग शुरू कर सकूं.”

इस दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम ने मजाकिया लहजे में कहा, “हां, लेकिन ये रोज-रोज नहीं चलेगा!” इस पर दीपिका की आंखें नम हो गईं और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं इस दिन का बहुत इंतजार कर रही थी, जब मैं दोबारा अपनी किचन में लौट पाऊं.”

Bhopal से लौटते ही शुरू की नई शुरुआत
दीपिका हाल ही में शोएब और अपने बेटे के साथ Bhopal गई थीं, जहां उन्होंने शोएब के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. Mumbai लौटते ही उन्होंने अपनी किचन में फिर से शुरुआत की, और यह पल उनके फैंस के लिए बेहद इमोशनल बन गया.

फैंस ने की तारीफ, कुछ ने कहा ‘ड्रामा क्वीन’
दीपिका के इस इमोशनल व्लॉग पर हजारों फैंस ने प्यार जताया. एक यूजर ने लिखा, “आपको फिर से मुस्कुराते और कुकिंग करते देखकर दिल खुश हो गया. अल्लाह आपको जल्दी ठीक करे.” हालांकि कुछ लोगों ने इसे ओवरड्रामैटिक बताया, लेकिन ज्यादातर फैंस ने दीपिका के जज्बे और पॉजिटिविटी की सराहना की.

दीपिका का जज्बा बना मिसाल
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी दीपिका कक्कड़ ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के साथ-साथ जीवन के प्रति प्रेम और उम्मीद की मिसाल पेश की है. फैंस लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं और दीपिका की मुस्कान को उनकी सबसे बड़ी जीत बता रहे हैं.

Leave a Comment