प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल पूरे करने पर चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई

New Delhi, 11 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को फोन किया और उन्हें आंध्र प्रदेश के Chief Minister के रूप में 15 साल पूरे करने की बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने उनके दृष्टिकोण की सराहना की.

Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने चंद्रबाबू नायडू गारू से बात की और उन्हें Chief Minister के रूप में 15 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी. उनका भविष्यदर्शी दृष्टिकोण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता उनके पूरे Political जीवन में निरंतर बनी रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने चंद्रबाबू गारू के साथ कई मौकों पर मिलकर काम किया है, 2000 के दशक की शुरुआत में जब हम दोनों Chief Minister थे, तब से. आंध्र प्रदेश के कल्याण के लिए उनके समर्पण और समर्पण के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

इससे पहले पीएम मोदी ने Saturday को रिमोट का बटन दबाकर 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने 24,000 करोड़ रुपए के परिव्यय वाली Prime Minister धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य 100 आकांक्षी जिलों में कृषि उत्पादन, सिंचाई, क्रेडिट, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट में सुधार है.

इसके अलावा, 11,440 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ ‘दलहन आत्मनिर्भता मिशन’ को लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य दलहन उत्पादकता के स्तर में सुधार, दलहन की खेती के रकबे का विस्तार, सप्लाई चेन को मजबूत करना और नुकसान को कम करना सुनिश्चित करना है. उन्होंने Prime Minister कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 5,450 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही, लगभग 815 करोड़ रुपए की अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज देश का मिजाज कुछ इस तरह बन गया है कि हम कुछ उपलब्धियों से ही संतुष्ट नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “हमें विकसित बनने के लिए हर क्षेत्र में लगातार बेहतर करना होगा. सुधार करना ही होगा. इसी सोच का प्रमाण पीएम धन-धान्य कृषि योजना है. इस योजना की प्रेरणा आकांक्षी जिला योजना की सफलता बनी है.”

डीकेपी/