दुर्गापुर गैंगरेप मामले के दोषियों को जरूर मिलेगी सजा : पश्चिम बंगाल पुलिस

कोलकाता, 11 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई. पीड़िता मूलरूप से Odisha की रहने वाली है. इस घटना पर पश्चिम बंगाल की Police ने प्रतिक्रिया दी है.

पश्चिम बंगाल की Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आसनसोल दुर्गापुर Police के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि दुर्गापुर में कॉलेज परिसर के बाहर Friday देर रात एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी.

बंगाल Police ने कहा कि पीड़िता का दर्द जितना Odisha का है, उतना ही हमारा भी है और हम अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. हम सभी से इस संबंध में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल Police महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के संबंध में अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है.

आसनसोल दुर्गापुर Police के अनुसार, दुर्गापुर स्थित संबंधित मेडिकल संस्थान के परिसर के बाहर वन क्षेत्र में Friday देर रात एक मेडिकल छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. मामले की जांच गंभीरता से चल रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. अनुरोध है कि social media पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति हम कतई बर्दाश्त न करने की अपनी नीति पर अडिग हैं.

इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में नारी का सम्मान सुरक्षित नहीं है. दुर्गापुर की घटना दोपहर के बाद सभी मीडिया में आ गई है. जलपाईगुड़ी के जिला राजगंज में एक राजवंशी परिवार की क्लास 7वीं में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की के साथ रेप हुआ. इस मामले में Police ने आरोपी दालिम मोहम्मद (61) को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि ये दो घटनाएं क्यों घंटीं. एक एमबीबीएस की छात्रा है तो दूसरी स्कूल की. सीएम ममता बनर्जी विशेष कौम को बढ़ावा दे रही है. Government रेपिस्ट को बचा रही है.

डीकेपी/