मंडनगढ़ में कोर्ट का उद्घाटन करेंगे सीजेआई बीआर गवई: मंत्री उदय सामंत

रत्नागिरी, 11 अक्टूबर . Maharashtra में रत्नागिरी जिले के मंडनगढ़ स्थित सिविल और आपराधिक न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन 12 अक्टूबर को किया जाएगा. इसका उद्घाटन सीजेआई बीआर गवई करेंगे. यह जानकारी उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दी.

कार्यक्रम में Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपChief Minister , बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मंडनगढ़ में न्यायालय की स्थापना Maharashtra के लिए गर्व की बात है. यह कार्यक्रम Maharashtra की न्यायिक व्यवस्था को मजबूती देने और सम्मान प्रदान करने वाला होगा.

मंडनगढ़ कोर्ट का उद्घाटन Maharashtra की न्यायिक प्रणाली के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उदय सामंत ने कहा कि यह सिर्फ एक भवन का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह न्यायपालिका के प्रति राज्य Government की प्रतिबद्धता और जनता के न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है.

इस बीच, जैन धार्मिक सभा में कबूतरखानों को लेकर उठी चर्चाओं के बाद Government ने अपना स्पष्ट दृष्टिकोण रखा है. विधानसभा में Government ने स्पष्ट किया कि कबूतरखानों को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसके साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे कोई गलतफहमी न फैलाएं, विशेषकर आगामी स्थानीय स्वशासन चुनावों के समय.

Government ने यह भी स्पष्ट किया कि हर नागरिक का चुनाव में भाग लेने का अधिकार सुरक्षित है और इस पर प्रतिबंध लगाने की Government की कोई मंशा नहीं है.

Government ने जोर देकर कहा कि इस तरह की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं. नागरिकों को सही जानकारी देना और उन्हें भ्रमित होने से बचाना Government की प्राथमिकता है.

गौरतलब है कि Saturday को Mumbai में जैन समाज ने कबूतरखाने बंद करने के विरोध में शोकसभा आयोजित की. इस दौरान ‘कबूतर बचाव धर्म सभा’ का आयोजन किया गया, जिसमें कबूतरखानों के बंद होने से जान गंवाने वाले कबूतरों के लिए शोक जताया गया . सभा में कई प्रमुख जैन मुनि भी उपस्थित रहे.

पीआईएम/वीसी