सूरत, 11 अक्टूबर . Bollywood स्टार अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं. इस अवसर पर उनके फैंस Actor को अपने-अपने हिसाब से शुभकामनाएं दे रहे हैं. सूरत से उनके एक फैन ने अमिताभ के जन्मदिन पर एक चमकदार डायमंड पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें बधाई दी है.
इस फैन का नाम है विपुल जेपीवाला. इन्होंने ही अमिताभ बच्चन की यह अनोखी कृति बनाई है. विपुल ने को बताया कि इस पोर्ट्रेट को तैयार करने में उन्हें करीब एक महीने का समय लगा. इसमें कुल 8,300 कीमती हीरों का इस्तेमाल किया गया है, जो बिग बी के चेहरे की हर बारीकी को चमकदार तरीके से उकेरते हैं.
विपुल का सपना है कि वह यह पोर्ट्रेट अमिताभ बच्चन को व्यक्तिगत रूप से भेंट करें. उन्होंने से कहा, “जब भी मुझे बिग बी से मिलने का अवसर मिलेगा, मैं यह अनमोल तोहफा जरूर उन्हें सौंपूंगा. यह पोर्ट्रेट मेरे लिए अनमोल है.”
यह पहली बार नहीं है जब विपुल ने ऐसी अनोखी कृति बनाई हो. इससे पहले उन्होंने Prime Minister Narendra Modi, विभिन्न हस्तियों और देवी-देवताओं के भी डायमंड पोर्ट्रेट्स तैयार किए हैं.
वहीं दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन Patnaयक ने Saturday को महानायक अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर उनके लिए रेत पर कलाकृति बनाई.
इस अवसर पर सुदर्शन Patnaयक ने Odisha के पुरी समुद्र तट को कैनवास में बदल दिया. उन्होंने बिग बी की रेत से एक पेंटिंग बनाई. इसके साथ ही उन्होंने एक फिल्म की रील भी रेत से बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’, ‘लावारिस’, ‘शराबी’, ‘मर्द’ और ‘फरार’ जैसी फिल्मों में उनके लुक को दिखाया गया है.
इसकी एक फोटो सुदर्शन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी खास सैंड आर्ट पेंटिंग अमिताभ बच्चन जी को उनके 83वें जन्मदिन पर समर्पित है. भारतीय सिनेमा के इस महानायक को यह मेरी ओर से एक सलामी है. उनकी वह विरासत, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, उसका मैं सम्मान करता हूं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अमिताभ सर.”
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैंस ही नहीं, social media पर Bollywood सेलेब्स भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दिए. Mumbai में अमिताभ बच्चन के घर के बाहर Friday से ही फैंस उन्हें बधाई देने के लिए इकट्ठा होने लगे थे.
–
जेपी/जीकेटी