पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका, पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू ने अकाली दल का थामा दामन

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर . पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा. फिरोजपुर के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू ने अपने समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का दामन थाम लिया. इसकी जानकारी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दी.

पंजाब के पूर्व उपChief Minister और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने खुद आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू का अपनी पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने सुखपाल सिंह नन्नू को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसे लेकर सुखबीर सिंह बादल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सुखबीर सिंह बादल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि फिरोजपुर के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू और उनके असंख्य समर्थकों का शिरोमणि अकाली दल में हार्दिक स्वागत है. अकाली दल में शामिल होने का उनका निर्णय सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है और पंजाब के लोगों की सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं सुखपाल सिंह नन्नू को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें पार्टी में उचित सम्मान और सार्थक भूमिका दी जाएगी.

सुखपाल सिंह नन्नू पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में थे. साल 2002 और 2007 में वे दो बार भाजपा के विधायक भी रह चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नन्नू ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.

सुखपाल सिंह नन्नू ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया.

बता दें कि पंजाब में इस वक्त आम आदमी पार्टी (आप) की Government है और भगवंत मान Chief Minister हैं. पंजाब में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले Political दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. Political पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं.

डीकेपी/