भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर . सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 152 किलोमीटर का ‘यूनिटी मार्च’ निकाला जाएगा. Odisha के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बताया कि इस यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा.
मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने Saturday को पत्रकारों से कहा, “सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर, हम 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक 152 किलोमीटर का ‘यूनिटी मार्च’ निकालने जा रहे हैं. यह प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्थानों पर आयोजित की जाएगी. यह यात्रा तीन दिनों तक चलेगी और हर दिन हम 8-10 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस दौरान हम स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे.”
उन्होंने कहा, “एक भारत, श्रेष्ठ India के साथ आत्मनिर्भर India को बढ़ावा देते हुए इस यूनिटी मार्च को निकाला जाएगा. यह यात्रा केंद्र Government के निर्देश में Odisha Government के युवा मामलों के विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस यूनिटी मार्च में हिस्सा लें.”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 6 अक्टूबर को केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे के साथ मिलकर सरदार पटेल की विरासत को स्मरण करने के लिए ‘माई भारत’ के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी अभियान, ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के शुभारंभ की घोषणा की थी.
दो महीने तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाना है. इसके साथ ही, India को एकजुट करने की सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करना और उन्हें ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
वर्ष 2025 India के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती होगी. उनकी विरासत का सम्मान करने हेतु, Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India Government, India के लिए सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को याद करने के लिए 2024 से 2026 तक दो वर्षीय समारोह मनाएगी.
–
आरएसजी/जीकेटी