चेन्नई, 11 अक्टूबर . कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप के बारे में कहा जा रहा था कि वह फिल्म ‘अरासन’ में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. social media पर ऐसी बातें हो रही थीं कि वह सिम्बू की इस फिल्म में विलेन का रोल करते दिखाई देंगे.
किच्चा सुदीप ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए इस अफवाह को खारिज किया है. इसमें दावा किया गया था कि सिम्बू की फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए किच्चा सुदीप और उपेंद्र सबसे आगे हैं.
इस पोस्ट में दावा किया गया था कि निर्देशक वेत्रीमारन की आगामी तमिल फिल्म ‘अरासन’ में, जिसमें Actor सिम्बू मुख्य भूमिका में हैं, उन्हें कास्ट करने के लिए मेकर्स उनसे बात कर रहे हैं. वह इस दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन किच्चा सुदीप ने social media यूजर को अपना सोर्स बदलने की हिदायत देते हुए इस खबर को गलत बताया है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में Actress सामंथा या कीर्ति सुरेश को कास्ट किया जा सकता है, ऐसी खबर आई है.
को सूत्रों से पता चला है कि फिल्म की टीम इस भूमिका के लिए Actress सामंथा रुथ प्रभू से बातचीत कर रही है. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का नाम ‘अरासन’ social media पर फैंस के साथ शेयर किया था. इस फिल्म का निर्माण मशहूर निर्माता कलाईपुली एस थानु के प्रोडक्शन हाउस वी क्रिएशंस के बैनर तले किया जा रहा है.
प्रोडक्शन हाउस ने अपने social media अकाउंट पर इसके नाम की घोषणा करते हुए पोस्ट में बताया था कि जिस फिल्म को ‘एसटीआर49’ कहा जा रहा था उसका नाम ‘अरासन’ है.
मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी लिए साइकिल के कैरियर पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहा है. इसके पोस्टर के आने से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म अब नहीं बन रही है, लेकिन ने इस बात की जानकारी लोगों को दी थी कि यह फिल्म बनाई जा रही है, इसे बंद नहीं किया गया है. ऐसी खबरें आ रही थीं कि वित्तीय संकट के चलते इस फिल्म के निर्माण पर रोक लग गई है.
‘अरासन’ में एंड्रिया जेरेमिया, समुथिरकानी और किशोर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.
–
जेपी/एएस