देहरादून, 10 अक्टूबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उपनल के माध्यम से सेवारत तीन कार्मिकों की दुर्घटना में मौत के बाद उनके आश्रितों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. पीड़ित परिवारों को Friday को सचिवालय में Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने सहायता राशि के चेक सौंपे.
उपनल के माध्यम से विद्युत वितरण खंड, जसपुर में तैनात बृजेश कुमार की इसी साल जनवरी में और विद्युत वितरण खंड हरिद्वार में तैनात संजीव कुमार की फरवरी में सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जबकि ब्रिडकुल, देहरादून में तैनात तसलीम ने नवंबर 2024 में सड़क दुर्घटना में ही जान गंवा दी थी.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड के Governmentी, अर्द्धGovernmentी और उपनल कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत अनेक प्रकार की सुविधाएं और बीमा लाभ प्रदान करने के लिए राज्य Government और बैंकों के बीच एमओयू किया गया है. राज्य Government की इस महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत कार्मिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
Chief Minister ने उपनल कर्मचारियों के लिए यह सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक का आभार भी व्यक्त किया.
सीएम धामी ने कहा कि कोई भी सहायता राशि मानव की कमी को तो पूर्ण नहीं कर सकती है, लेकिन कठिन समय में उनके परिवारजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने में मदद करती है. Government का प्रयास है कि कर्मचारियों को सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण के साथ ही कठिन परिस्थितियों में उनके परिवार को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो सके.
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत राज्य में कर्मचारियों को बीमा और अन्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है. Chief Minister ने यह भी कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में राज्य Government की ओर से अनेक नवाचार किए जा रहे हैं. कर्मचारियों के हितों में अनेक निर्णय लिए गए हैं.
–
डीसीएच/