‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन, बीजेपी सांसद बोले, युवाओं में खेल को लेकर उत्साह

चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर . Rajasthan के चित्तौड़गढ़ में Friday को सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह ने ‘सांसद खेल महोत्सव’ का उद्घाटन किया.

इस खास मौके पर श्रवण सिंह राव, अनिल ईनाणी, गौरव त्यागी, हर्षवर्धन सिंह, रघु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस महोत्सव के अंतर्गत मुख्य रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल कबड्डी और रस्साकशी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय स्तर पर युवा वर्ग हिस्सा ले रहे हैं.

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर इसका आगाज किया गया है. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर युवाओं में खेल को लेकर रुझान पैदा करना है, ताकि वे आगे चलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें.

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सांसद खेल महोत्सव Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा का नतीजा है. इसका आयोजन देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है. सांसद खेल महोत्सव के तहत किसी भी खेल का आयोजन तीन चरणों में कराया जाएगा. हमारे जनप्रतिनिधियों के सहयोग की वजह से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह महोत्सव स्थानीय स्तर के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बड़ा अवसर प्रदान कर रही है.

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का पहला चरण लगभग-लगभग समाप्त हो चुका है. अब दूसरे फेज का आयोजन जल्द ही होगा. इसके बाद Lok Sabha स्तर पर खेल का आयोजन होगा. मैं इस महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का दिल से आभार प्रकट करता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह सभी खिलाड़ी अपने जीवन में बेहतर करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी Government खेल को विशेष प्राथमिकता दे रही है. हम युवाओं को खेल को लेकर प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं. हम खुद चाहते हैं कि युवाओं की प्रतिभा का उचित मूल्यांकन हो, ताकि उन्हें आगे बढ़ने का समुचित अवसर प्रदान हो सके.

विधायक चंद्रभान सिंह ने भी सांसद खेल महोत्सव को लेकर Prime Minister Narendra Modi का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने खेल को लेकर एक प्रशंसनीय माहौल बनाया है. यह इसी का नतीजा है कि आज हर जगह सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

प्रभारी खेल महोत्सव श्रवण सिंह राव सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देशभर में हो रहा है. नगरपालिका के स्तर पर भी इसका आयोजन हो रहा है. युवाओं के बीच इसे लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. आज जो टीमें जीतेगी, उन्हें ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. ब्लॉक स्तर का टूर्नामेंट दीपावली के बाद होगा. ब्लॉक स्तर पर मैच जीतने वाले लोगों को Lok Sabha स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. Lok Sabha स्तर वाला टूर्नामेंट 3 और 4 नवंबर को होगा.

उन्होंने कहा कि Rajasthan में भाजपा की Government ने जो काम खेलों को लेकर किया है, वह प्रशंसनीय है. हमने स्थानीय स्तर पर युवाओं के बीच में खेल को लेकर उत्साह पैदा किया है. यह उसी का नतीजा है कि आज की तारीख में वे खेल को लेकर अपनी रुचि दिखाने के लिए तैयार हुए हैं. ग्राम पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है. हम सभी लोग प्रदेश में खेल को विस्तार देने में जुटे हैं.

एसएचके/वीसी