Lucknow, 10 अक्टूबर . रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और वरिष्ठ नेता आजम खान के बीच खींचतान पर Samajwadi Party के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर से चुने हुए सांसद हैं और आजम खान रामपुर में Samajwadi Party की विचारधारा के ध्वजवाहक हैं.
Samajwadi Party के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने से बातचीत में कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी और आजम खान के बीच कोई कटुता नहीं है. उन्होंने कहा, “Samajwadi Party आजम खान के घर से लेकर मोहिबुल्लाह नदवी के संसदीय दफ्तर तक एकजुट है. हम फिर से वहां साइकिल का निशान आगे बढ़ाकर जीतेंगे.”
आशुतोष वर्मा का यह बयान उस समय आया है, जब अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात के बाद रामपुर में Samajwadi Party की अंदरूनी कलह ने जोर पकड़ा है. अखिलेश यादव के दौरे के बीच अपने ही संसदीय क्षेत्र में कथित तौर पर रोके जाने पर रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नाराज बताए जा रहे हैं.
मोहिबुल्लाह नदवी ने एक बयान में कहा कि उन्हें रामपुर आने से कोई नहीं रोक सकता है. उनका यह इशारा आजम खान की तरफ था. नदवी ने यह भी कहा है कि उनकी सात पुश्तों की कब्रें रामपुर में हैं, जबकि आजम खान के दादा बिजनौर से आए थे.
इसी बीच, सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने एसआईआर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग अगर भाजपा की भाषा बोलता है तो यह खतरनाक है. उन्होंने कहा, “हमने संवैधानिक तरीके से Supreme court तक लड़ाई लड़ी है. आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र बनाया है तो यह ‘इंडिया’ अलायंस की मेहनत है.”
आशुतोष वर्मा ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यह देश सबका है और सभी मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे.
बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन में किसी तरह की समस्या नहीं है. उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तैयार है. दो चरण में चुनाव हैं और इसी हफ्ते पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा होगी.
–
डीसीएच/