‘पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है’, वरिंदर घुम्मन के निधन पर मंत्री मोहिंदर भगत ने जताया शोक

जालंधर,10 अक्टूबर . पंजाब Government के मंत्री मोहिंदर भगत ने Actor और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वरिंदर का निधन न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

मंत्री मोहिंदर भगत ने वरिंदर के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन पंजाब और पूरे देश के लिए दुखद क्षण है. एक युवा, जिसने अपनी प्रतिभा और मेहनत से देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया, आज हमारे बीच नहीं रहा.

जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुम्मन की एक सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. परिवार ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन के कारण उनकी मृत्यु हुई. इस पर मंत्री ने कहा, “परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद यदि कोई कार्रवाई की आवश्यकता होगी, तो वह की जाएगी. परिवार जो भी मांग या सुझाव रखेगा, उसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे.

वरिंदर घुम्मन को नजदीक से जानने वाले और करीबी लोगों ने भी माना है कि वह असमय चले गए. मोहिंदर भगत ने बताया कि वरिंदर ने अपना जिम स्थापित किया था, जहां सैकड़ों युवा अपनी सेहत सुधारने के लिए प्रशिक्षण लेने आते थे. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी चोट थी, लेकिन सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली. यह बेहद दुखद है. वरिंदर घुम्मन शाकाहारी बॉडी बिल्डर के रूप में प्रसिद्ध थे और उन्होंने सलमान खान जैसे Bollywood सितारों के साथ भी काम किया था. उनका अधिकांश समय वर्कआउट में बीतता था, जिसके कारण परिवार को कम समय दे पाते थे, लेकिन जितना समय मिलता, उसे वे परिवार के साथ बिताते थे.

वरिंदर के दोस्त जगतार सिंह ने कहा कि उनकी चोट काफी समय से थी. अस्पताल में सर्जरी के दौरान यह हादसा हुआ. हमने उनके साथ जिम में बहुत समय बिताया. उनकी दोस्ती और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को कभी नहीं भूल सकते. वे इस बार चुनाव लड़ने की भी योजना बना रहे थे. अमरदीप सिंह बब्लू ने भी वरिंदर को याद करते हुए कहा, “वे एक प्रेरणास्रोत थे. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें अलग पहचान दी. उनका यूं चले जाना सभी के लिए बड़ा झटका है.”

डीकेएम/एएस