डूसू के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मिले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, दी शुभकामनाएं

New Delhi, 9 अक्टूबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Thursday को राजधानी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने यहां पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात की.

सीएम धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि New Delhi में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान, महासचिव कुणाल चौधरी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के सह सचिव वैभव मीणा ने भेंट की. इस अवसर पर उन्हें छात्रसंघ चुनावों में मिली अभूतपूर्व विजय पर शुभकामनाएं दी.

इस दौरान एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री दिल्ली रामकुमार गुप्ता, अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख मनु कटारिया एवं प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा भी उपस्थित रहे.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने संगठन और छात्र नेताओं को इस सफलता के लिए बधाई दी थी. social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई. यह विजय एबीवीपी के दर्शन ‘ज्ञान, शील, एकता’ की बढ़ती स्वीकार्यता को समर्पित है. सभी विजयी प्रत्याशियों का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है.”

एबीवीपी की ऐतिहासिक सफलता पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने भी बधाई दी.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने परचम लहराया. चुनाव परिणामों में 4 में से 3 सीटों पर एबीवीपी को जीत मिली. एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान ने जीत हासिल की, जबकि सचिव पद पर कुणाल चौधरी जीते और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा जीतीं.

उपाध्यक्ष पद पर भी एबीवीपी के गोविंद तंवर ने एनएसयूआई को कड़ी टक्कर दी. इस चुनाव में एनएसयूआई के खाते में महज एक सीट आई है.

एमएस/जीकेटी