रामगढ़, 9 अक्टूबर . Jharkhand बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर ने Thursday को रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और बोकारो के Police अधीक्षकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संगठित अपराध और नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न होने की बधाई दी.
उत्तरी छोटा नागपुर बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के रामगढ़ जिला में आगमन एवं प्रस्थान के दौरान सार्जेंट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक के दौरान सभी Police अधीक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न होने को लेकर बधाई दी. साथ ही साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी Police अधीक्षकों को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. बैठक में आईजी ने संगठित अपराध, नशे के विरुद्ध कार्रवाई, लंबित मामलों पर निगरानी रखने और जेल से छूटकर आए अपराधियों और उनकी गतिविधि पर विशेष नजर रखने की बात कही.
आईजी सुनील भास्कर ने बातचीत में कहा कि उत्तरी छोटा नागपुर जोन के सभी Police अधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई है. सभी Police अधीक्षकों को दुर्गा पूजा बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर बधाई दी गई. जिले में क्राइम के आंकड़े से संबंधित मामले को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में प्रभात कुमार, वरिष्ठ Police अधीक्षक (धनबाद), अंजनी अंजन, Police अधीक्षक (हजारीबाग), हरविंदर सिंह, Police अधीक्षक (बोकारो), अजय कुमार, Police अधीक्षक (रामगढ़), सुमित अग्रवाल, Police अधीक्षक (चतरा), डॉ. विमल कुमार, Police अधीक्षक (गिरिडीह), अनुदीप सिंह, Police अधीक्षक (कोडरमा), ऋत्विक श्रीवास्तव, Police अधीक्षक (शहरी,धनबाद) आदि Police अधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले Jharkhand Police के आईजी (अभियान) माइकल राज ने बताया कि माओवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी जिलों में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है. संवेदनशील स्थानों, Governmentी प्रतिष्ठानों, रेल और सड़क मार्गों पर अतिरिक्त Police बल तैनात किए गए हैं, ताकि जनजीवन सामान्य बना रहे.
आईजी ने कहा कि प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह और बंद का असर Jharkhand के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पड़ोसी राज्यों में भी देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से 15 अक्टूबर को होने वाले बंद को ध्यान में रखते हुए सूचना तंत्र को और सक्रिय किया गया है.
बता दें कि भाकपा (माओवादी) Naxalite संगठन ने 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह और 15 अक्टूबर को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. इस दौरान नक्सलियों के दस्ते गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके मद्देनजर Jharkhand Police ने पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
–
एमएस/डीएससी