धनबाद में ट्रांसपोर्टर के लोगों ने एफसीआई लोडिंग पॉइंट पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल

धनबाद, 9 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले में धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट पर Thursday दोपहर एक ट्रांसपोर्टर के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोलीबारी में एक ट्रक चालक श्रवण यादव घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

बताया गया कि एफसीआई गोदाम से माल ढुलाई करने वाले ट्रक चालक और मजदूर किराया एवं मजदूरी वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. इसी दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार करीब 20 से 25 लोग वहां पहुंचे और उन्हें धमकाने लगे. इसके बाद सात से आठ राउंड फायरिंग की गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के पीछे एफसीआई गोदाम के ठेकेदार संजय सिंह और उनके पुत्र कुणाल सिंह का नाम सामने आ रहा है. मजदूरों ने फायरिंग के बाद तीन लोगों को पकड़कर उनकी पिटाई की और बाद में उन्हें Police के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर और Police बल मौके पर पहुंचे.

Police ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, कई कारतूस और एक काली रंग की स्कॉर्पियो कार जब्त की है. स्कॉर्पियो पर भाजपा का झंडा लगा हुआ पाया गया. Police ने बताया कि फायरिंग में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. घटनास्थल से बरामद हथियारों को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है.

मजदूरों ने बताया कि हड़ताल से चावल की लोडिंग प्रभावित थी, जिससे ट्रांसपोर्टर पक्ष नाराज था. इसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई. घटना के बाद धनसार और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में Police बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है. Police का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

एसएनसी/डीएससी