नोएडा, 9 अक्टूबर . प्रदेश Government द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर Police लगातार महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर और Police उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से संबंधित व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार ने थाना फेस-3 क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों को महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं. उन्होंने वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और डायल 112 जैसी सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है.
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं व कर्मचारियों को डिजिटल अरेस्ट, पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और social media के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई. टीम ने सलाह दी कि social media पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचना चाहिए ताकि किसी प्रकार की साइबर ठगी या दुरुपयोग से खुद को सुरक्षित रखा जा सके.
इसके अतिरिक्त, Police अधिकारियों ने गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और महिला अधिकारों से संबंधित विषयों पर चर्चा की. बालिकाओं को समझाया गया कि यदि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षित या आपात स्थिति में हों, तो तत्काल Police या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें. मिशन शक्ति टीम ने थानों में गठित मिशन शक्ति केंद्रों के उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी.
वहीं, महिला बीट Police अधिकारी प्रतिदिन गांवों, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं. महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वे आसानी से सहायता प्राप्त कर सकें. गौतमबुद्धनगर Police का यह प्रयास महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.
–
पीकेटी/डीएससी