New Delhi, 9 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Thursday को दिल्ली जल बोर्ड के 1816 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यमुना जी की कृपा है कि दिल्ली, उत्तराखंड और Haryana में, यानी गंगोत्री से प्रयागराज तक, कमल की Government है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 11 लोकार्पण और 8 शिलान्यास हुए. Prime Minister मोदी ने अपना 24 साल का कार्यकाल पूरा किया है. उन्होंने Gujarat के Chief Minister के तौर पर हो या Prime Minister के तौर पर देश के सुशासन शब्द को जमीन पर उतारा. देश को सुरक्षित करना, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना, हर क्षेत्र में देश पहले नंबर पर हो, ये सुनिश्चित किया गया. आज के कार्यक्रम का 80 फीसदी काम यमुना को निर्मल बनाने का है.
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली Government बनी थी तब पीएम मोदी ने कहा था कि यमुना नदी की सफाई करना प्राथमिकता है. Prime Minister मोदी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार कम करें तो उसी पैसे से यमुना का शुद्धीकरण हो जाएगा. यमुना जी की कृपा है कि गंगोत्री से प्रयागराज तक कमल के फूल की Government है, यानी यमुना के स्वच्छ होने का रास्ता साफ है.
अमित शाह ने कहा कि यमुना शुद्धि का जो पीएम Narendra Modi का संकल्प है, वो Political नहीं है, बल्कि जिस पवित्र स्थान पर यमुना विराजती है, उसका सम्मान करने की योजना है. 15 और 11 साल तक कांग्रेस और आप पार्टी ने दिल्ली को विकास से महरूम रखा था. 5 साल में भाजपा Government में दुनिया भर में दिल्ली की चर्चा हो, ऐसा हमारा विजन है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इतने घोटाले किए कि दिल्लीवासियों ने सिर्फ घोटाले ही देखे. मोहल्ला क्लिनिक में पल्स नापने की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे मोहल्ला क्लिनिक में किसी का इलाज कैसे हो सकता है?
उन्होंने आगे कहा कि मनमोहन सिंह की Government में दो लाख पर इनकम टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब मोदी की Government में 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है. मोदी है तो यह परिवर्तन संभव हो पाया. पहले दिल्ली में आपदा Government थी. उनके राज में कूड़े का पहाड़ बढ़ता ही गया, लेकिन 2027 तक कूड़े का पहाड़ खत्म हो जाएगा और वहां गार्डन होगा. दिल्लीवासियों को केजरीवाल की वजह से आयुष्मान योजना का फायदा नहीं मिला.
–
डीकेपी/