एनडीए सरकार में बिहार का विकास नहीं होगा: अशोक धवले

Patna, 9 अक्टूबर . माकपा के नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने Thursday को कहा कि बिहार में होने वाला यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. एक तरफ वोट चोरी, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता है, और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के दलों का महागठबंधन है. इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी.

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि लोगों ने तय कर रखा है कि इस चुनाव में वर्तमान Government को हटाना चाहिए. यह Government जब तक है, तब तक बिहार का विकास नहीं होगा और बिहार की जनता की तबाही और बर्बादी होती रहेगी. उन्होंने कहा कि माकपा की तरफ से हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि माहौल अच्छा है और चर्चा हो रही है. उन्होंने वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के उपChief Minister पद को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि एक-दो दिनों में सब कुछ तय कर लिया जाएगा.

इधर, माकपा के महासचिव एम ए बेबी ने दावा किया कि महागठबंधन में जो भी पार्टियां हैं, सभी लोग आपस में चर्चा कर एक-दो दिनों में सबकुछ निर्णय ले लेंगे. वामपंथी मोर्चा एकता कर मिलकर चुनाव लड़ेगा और भाजपा को शिकस्त देगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंत की शुरुआत बिहार से होगी. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में सभी चीजों पर चर्चा की जाएगी, उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है. दोनों गठबंधनों में अब तक सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है. बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

एमएनपी/डीएससी