रायपुर, 8 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने Wednesday को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा गया है. यह हमारे उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें योग्यता और पारदर्शिता सर्वोपरि हैं.
Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा कि शासकीय विभागों में निष्पक्ष भर्तियों से लेकर नई उद्योग नीति तक, हर स्तर पर रोजगार सृजन, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह न सिर्फ युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि ‘रोजगारयुक्त और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़’ के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश Government लगातार युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने के साथ-साथ हर भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता के साथ संपन्न कराने के लिए संकल्पित है. नियुक्ति पत्र पाने वाले छत्तीसगढ़ के बेटों-बेटियों में खुशी की लहर है. मैं उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं.
Chief Minister ने पिछली Government पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली Government में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई कर रही है और दोषी दंडित हो रहे हैं. जो भी दोषी है, उनको छोड़ा नहीं जाएगा. हमारी Government पूरी पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शासकीय पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
धान खरीदी के लक्ष्य को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि जितने किसानों का पंजीयन होगा, उन सभी किसानों की धान खरीदी जाएगी. किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा. 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी. Government किसानों के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य Government की तरफ से किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनको फायदा हो रहा है. आज किसान की फसल Government सीधे खरीद रही है और उनको उसका उचित दाम दिया जा रहा है.
–
एसएके/डीकेपी