Kanpur, 8 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur में मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार के पास Wednesday रात दो स्कूटी में जोरदार विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में 10 से 12 लोग घायल हो गए. शुरूआती जांच में पटाखों की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है.
Kanpur के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर अचानक हुए विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई. विस्फोट की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आकर 10 से 12 लोग घायल हो गए. धुएं का गुबार देख किसी ने पटाखों में विस्फोट तो किसी ने सिलेंडर में विस्फोट समझा.
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस, Police प्रशासन और बस स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में घायल आठ लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें से चार लोग 50 प्रतिशत झुलसे हैं. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास कई घरों के शीशे टूट गए और कई दीवारों पर दरारें पड़ गईं.
शुरूआती जांच में Police ने बताया कि विस्फोट दो स्कूटी में हुआ था. यह विस्फोट क्यों हुआ, Police और बम स्क्वायड की टीम पता लगा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही Police आयुक्त रघुवीर लाल भी घटनास्थल पहुंचे और हादसे की पूरी जानकारी ली.
संयुक्त Police आयुक्त आशुतोष कुमार ने से बात करते हुए कहा, “हमने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच की जा रही है. यहां कुछ दुकानों का सारा सामान बिखरा पड़ा है. ऐसा लगता है कि विस्फोट से शीशे टूट गए हैं. जांच के बाद ही विस्फोट होने की सही जानकारी मिल पाएगी.”
Police ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों से भी हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है. जहां हादसा हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही कोतवाली और मरकज मस्जिद है. इस वजह से Police के साथ-साथ स्थानीय खुफिया इकाई जांच में जुट गई है. खास बात यह है कि जहां हादसा हुआ उसके पास में ही बड़ी संख्या में पटाखों की फुटकर दुकानें भी खुली हुई हैं.
वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद सुहाना और रियादुईन, अब्दुल और अश्वनी कुमार 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं. इन्हें प्रारंभिक जांच के बाद Lucknow रेफर कर दिया गया है.
–
एसएके/एबीएम